Suchnaji

सिकंदराबाद रेल मंडल के पेद्दपल्ली जंक्शन पर अब ठहरेगी ट्रेन, इधर-अमृतसर नहीं निजामुद्दीन तक चल रही रेलगाड़ी

सिकंदराबाद रेल मंडल के पेद्दपल्ली जंक्शन पर अब ठहरेगी ट्रेन, इधर-अमृतसर नहीं निजामुद्दीन तक चल रही रेलगाड़ी
  • उत्तर भारत में भारी वर्षा होने के कारण नई दिल्ली–अंबाला सेक्शन में रेलवे ट्रेक पर पानी भर जाने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। ट्रेन संख्या 12771/12772 सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का पेद्दपल्ली जंक्शन स्टेशन में अस्थायी ठहराव होगा। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद रेल मंडल के स्टेशन से भी यात्री आवाजाही कर सकेंगे।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12771/12772 सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस एवं 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस का दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद रेल मंडल के पेद्दपल्ली जंक्शन स्टेशन मे अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा है।

AD DESCRIPTION

14 जुलाई 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस एक्सप्रेस पेद्दपल्ली रेलवे स्टेशन 0134 बजे पहुंचकर 01.35 बजे रवाना होगी। इस प्रकार विपरीत दिशा में 15 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस पेद्दपल्ली रेलवे स्टेशन 03.44 बजे पहुंचकर 03.45 बजे रवाना होगी।

13 जुलाई को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस पेद्दपल्ली रेलवे स्टेशन 02.34 बजे पहुंचकर 02.35 बजे रवाना होगी। इसी तरह 16 जुलाई को रक्सौल से चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस पेद्दपल्ली रेलवे स्टेशन 14.59 बजे पहुंचकर 15.00 बजे रवाना होगी।

इधर-उत्तर भारत में भारी वर्षा होने के कारण नई दिल्ली–अंबाला सेक्शन में रेलवे ट्रेक पर पानी भर जाने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित है। उत्तर भारत में भारी वर्षा होने के कारण नई दिल्ली-अंबाला सेक्शन में रेलवे ट्रेक पर पानी भर जाने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इस के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियों को बीच में समाप्त एवं रद्द किया जा रहा है।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां

  • 10 जुलाई को कोरबा से चली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस निज़ामुद्दीन में समाप्त हुई।
  • 11 एवं 12 जुलाई को अमृतसर के स्थान पर यह गाड़ी निज़ामुद्दीन से ही 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोरबा के लिए चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *