Suchnaji

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने किया स्थापना से लेकर अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने किया स्थापना से लेकर अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन
  • वेकोलि ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपनी "कामयाबी की कहानी" वित्तीय वर्ष (2022-23) के कुछ दिन पूर्व ही लिखने में सफल रही है।

सूचनाजी न्यूज, नागपुर। कोल इंडिया के वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-डब्ल्यूसीएल यानी वेकोलि ने अपने लक्ष्य लक्ष्य को हासिल करने में एक बार फिर कीर्तिमान रच दिया है। अपने स्थापना काल से लेकर अब तक का सबसे बेहतरीन नतीजा पेश किया है। टीम वेकोलि ने 12 मार्च को 57.93 मिलियन टन कोयला उत्पादन के आंकड़े को छूते हुए फिर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

टीम वेकोलि ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति के कुछ दिन पूर्व ही कोयला उत्पादन में अबतक का सर्वाधिक उत्पादन कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि, गत वित्तीय वर्ष (2021-22) में वेकोलि ने पहली बार, अपने स्थापना काल से लेकर अब तक का सर्वाधिक 57.71 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था। वेकोलि ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपनी “कामयाबी की कहानी” वित्तीय वर्ष (2022-23) के कुछ दिन पूर्व ही लिखने में सफल रही है।

AD DESCRIPTION

इस नतीजे से उत्साहित टीम वेकोलि शेष बचे दिनों यानि वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर (31 मार्च 2023) को अपने 62.00 मिलियन टन लक्ष्य को हासिल करने लिए पूर्णतः आश्वस्त है।

पिछले पांच सालों का आंकड़ा देखा जाए तो डब्ल्यूसीएल ने कामयाबी हासिल की है। साल 2021-22 में 57.71 मिलियन टन उत्पादन किया था। इसी तरह 2020-21 में 50.27 एमटी, 2019-20 में 57.64 एमटी, 2018-19 में 53.18 एमटी और 2017-18 में 46.22 मिलियन टन वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कोयले का उत्पादन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *