Suchnaji

BSP जल प्रबंधन विभाग में विरोध-हंगामे के बाद श्रमिकों को मिला दो माह का बकाया वेतन

BSP जल प्रबंधन विभाग में विरोध-हंगामे के बाद श्रमिकों को मिला दो माह का बकाया वेतन

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के जल प्रबंधन विभाग के ठेका मजदूरों को विरोध के बाद अब दो माह का बकाया वेतन मिला है। जल प्रबंधन विभाग के 4 मिलियन टन के मैकेनिकल मेंटेनेंस में कार्यरत ठेका श्रमिकों को ठेकेदार द्वारा फरवरी और मार्च महीने से वेतन नहीं दिया गया था, जिसकी शिकायत श्रमिकों के द्वारा स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक से की गई थी।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ जे.एन ठाकुर एवं, महाप्रबंधक जल प्रबंधन विभाग से की थी, जिस पर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा कार्रवाई करते हुए, बीएसपी से वेतन दिलाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की, जिसका परिणाम रहा कि जल प्रबंधन विभाग के ठेका श्रमिकों को 2 माह फरवरी एवं मार्च महीने का पूरा वेतन बीएसपी के द्वारा चेक से प्रदान किया गया।

AD DESCRIPTION

इस बात की जानकारी श्रमिकों ने इंटक यूनियन ऑफिस आकर यूनियन नेताओं को दी। यूनियन का आभार प्रदर्शित किया। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन द्वारा लगातार श्रमिकों की शिकायत का निराकरण प्रबंधन से मिलकर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *