Suchnaji

रुआबांधा सेक्टर में भिलाई निगम ने तोड़ दिया तार, बीएसपी कर्मचारी अंधेरे में लाचार

रुआबांधा सेक्टर में भिलाई निगम ने तोड़ दिया तार, बीएसपी कर्मचारी अंधेरे में लाचार

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में बिजली समस्या बढ़ती जा रही है। रुआबांदा सेक्टर में पिछले चार दिनों से आधे स्ट्रीट में अंधेरा पसरा हुआ है। अंधेरे की वजह से राहगीर परेशान हो रहे हैं। रहवासी डर के साये में जी रहे हैं। चोरों की वजह से भय का आतंक है। अंधेरे को दूर करने के लिए रहवासी भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, राहत नहीं मिल रही है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Durgapur Steel Plant: ट्रैक्टर ने कर्मचारी को कुचला, मौके पर मौत, कर्मचारियों का हंगामा

AD DESCRIPTION

रुआबांधा सेक्टर में जहां बिजली का संकट है, वहां कुछ जगहों पर एक्सीडेंट भी हो चुका है। इस बात को लेकर बीएसपी के अधिकारी सुनील से क्षेत्रीय नागरिकों ने संपर्क किया। उन्होंने जानकारी दी कि गणेश मैदान में पेबर ब्लॉक लग रहा है, जिसे नगर निगम द्वारा खुदाई किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : 55 से 200 रुपए तक हर माह कीजिए जमा, किसानों को मिलेगी 3 हजार पेंशन

इस क्रम में वायर टूट गया है, जिस कारण से आधे स्ट्रीट में अंधेरा है। नगर निगम (Nagar Nigam) से वायर लगाने से संबंधित बात भी की गई, पर अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है। इस कारण से सेक्टर वासियों को अंधेरे से जूझना पड़ रहा है।

रुआबांदा सेक्टर, जो विगत चार दिनों से स्ट्रीट लाइट (Street Light) बंद होने से अंधेरे से प्रभावित है। ब्लॉक 26 से 33 और 36 से 38 अंधेरे में है। इसमें कुछ टर्निंग पॉइंट है, जहां पर एक्सीडेंट होने का भी खतरा है।

ये खबर भी पढ़ें : रिटायरमेंट पर सवा करोड़ का फंड और 25 हजार तक पेंशन, NPS का तरीका