Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट: प्लेट मिल की महिला कार्मिक भी मनवा रहीं प्रतिभा का लोहा

भिलाई स्टील प्लांट: प्लेट मिल की महिला कार्मिक भी मनवा रहीं प्रतिभा का लोहा
  • प्लेट मिल में “महिला सशक्तिकरण” पर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के प्लेट मिल विभाग (Plate Mill Department) में मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आरके बिसारे के मुख्य आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में भाषण एवं स्लोगन प्रतियोगिता, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संगोष्ठी सम्पन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें :BSP एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन की गुटबाजी में उलझा डाक्टर अंबेडकर की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण

AD DESCRIPTION

मुख्य अतिथि आरके बिसारे ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य महिलाएं कर रही हैं। कभी जिन क्षेत्रों में केवल पुरूषों का वर्चस्व हुआ करता था, आज 21वीं सदी की महिलाएं उन सभी क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा रहीं हैं।

ये खबर भी पढ़ें :BSP अफसरों को कब्जेदार ने दी जान से मारने की धमकी, आफिसर्स एसोसिएशन ने कहा-कब्जा माफियाओं की मनमानी बर्दाश्त नहीं

चाहे वह भारतीय सेना के क्षेत्र में हो, चाहे वह अंतरिक्ष के क्षेत्र में हो, चाहे वह भिलाई इस्पात संयंत्र के क्षेत्र में ही क्यों न हो। महिलाएं अपने घर-परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी उठाते हुए संयंत्र के कार्यो की जिम्मेदारियों का भी निर्वहन कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें :Big News: हाईकमान की इच्छा के बाद भी चुनाव लड़ने से पीछे हट रहे कांग्रेस नेता, मोदी मैजिक का असर या अन्य वजह, जानें

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महाप्रबंधक (प्लेट मिल) भास्कर राय ने महिला कर्मचारियों एवं महिला ठेका श्रमिकों के प्लेट मिल विभाग में योगदान को रोचक अंदाज में व्यक्त किया।

साथ ही विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं महाप्रबंधक (प्लेट मिल) डी सारंगी ने संयंत्र के भीतर ‘सुरक्षा घर से घर तक’ के महत्व पर प्रकाश डाला। सहायक प्रबंधक (कार्मिक-मिल्स जोन-3) विजय कुमार ने छत्तीसगढ़ से संबंधित दस महिला शक्तियों के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान को रेखांकित किया।

ये खबर भी पढ़ें :देश के नामचीन स्टील प्लांट के एक्सपर्ट ले गए 65वीं रिफ्रैक्टरी ऑपरेटिंग समिति की बैठक से कामयाबी का मंत्र, BSP ने की मेजबानी

इस अवसर पर नेम बाई, गायत्री, श्रीमती भूमिका सहित अन्य महिलाओं ने गीत, भाषण एवं भजन प्रस्तुत किया। साथ ही जल प्रबंधन विभाग की महिला कर्मचारियों नीलम साहू, शबनम होरो, वैशाली, ज्योति रामटेके, प्रीति पटेल ने भी अपने विचार साझा किये। विभिन्न प्रतियोगिताओं भाषण, स्लोगन एवं स्वास्थ्य तथा सुरक्षा से सम्बन्धित क्विज के विजेता महिला प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :Women’s Day 2024: भिलाई स्टील प्लांट की नारी संभाल रहीं घर से प्लांट तक, 9 मार्च को खास इवेंट

कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (प्लेट मिल) हिमानी ठाकुर ने किया। वरिष्ठ स्टाफ सहायक नीता सरवरे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी सुखचंद, रूहेल सिंह, एस एन मेहर सहित अन्य कर्मचारी तथा महिला ठेका श्रमिक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :Chhattisgarh Election News: भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और PCC चीफ दीपक बैज सहित ये दिग्गज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव