Suchnaji

भिलाई टाउनशिप में एक वक्त पानी बंद करने पर सांसद ने घनघनाया फोन, गंगरेल बांध से मरोदा टैंक आएगा रोज 400 क्यूसेक पानी

भिलाई टाउनशिप में एक वक्त पानी बंद करने पर सांसद ने घनघनाया फोन, गंगरेल बांध से मरोदा टैंक आएगा रोज 400 क्यूसेक पानी
  • सांसद विजय बघेल ने संज्ञान लेते हुए तत्काल छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए अतिरिक्त जल आपूर्ति की व्यवस्था करने आदेशित किया

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने चुनाव से एक दिन पहले दो वक्त पानी सप्लाई भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में शुरू कराई थी। अब बंद एक वक्त ही सप्लाई का आदेश जारी हो गया है। इस पर सियासत गरमा गई है। बीएमएस और बीएसपी वर्कर्स यूनियन के साथ ही सांसद पर भी कटाक्ष कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : हेलिकॉप्टर क्रैश में इरान के राष्ट्रपति का निधन, भारत में राजकीय शोक, आधा झुकेगा झंडा, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक

AD DESCRIPTION

सांसद विजय बघेल (MP Vijay Baghel) का पक्ष भी आ गया है। प्रयागराज में चुनावी दौरे पर हैं। जब उन्हें जानकारी हुई कि भिलाई टाउनशिप में 21 मई से एक वक्त ही जल आपूर्ति की जाएगी, जिसका प्रबंधन द्वारा मरोदा टैंक में पानी की कमी बताई गई है।

ये खबर भी पढ़ें : कोल इंडिया न्यूज: SECL में पहली बार XLRI जमशेदपुर के साथ श्रम कानून पर खास इवेंट

सांसद विजय बघेल (MP Vijay Baghel) ने संज्ञान लेते हुए तत्काल छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए अतिरिक्त जल आपूर्ति की व्यवस्था करने आदेशित किया, जिसे जल विभाग द्वारा तत्काल स्वीकृत कर अधिकारियों द्वारा गंगरेल बांध से प्रतिदिन 400 क्यूसेक पानी मरोदा टैंक को दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : कोल इंडिया न्यूज: SECL में पहली बार XLRI जमशेदपुर के साथ श्रम कानून पर खास इवेंट

गंगरेल बांध और मरोदा टैंक के बीच की दूरी 100 किलोमीटर होने के कारण लगभग 153 से 160 क्यूसेक पानी मरौदा टैंक में पहुंच सकता है। अत्यधिक गर्मी होने के कारण लगभग 60 से 65% पानी रास्ते में व्यर्थ हो जाता है। टाउनशिप के निवासियों को लंबे समय के बाद दो वक्त की जल आपूर्ति होना प्रारंभ हुई थी, जिसकी मांग यहां के निवासी कर्मचारी, कर्मचारी यूनियन लगातार करते रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : CG News: कवर्धा सड़क हादसा में 14 महिलाओं संग 15 मजदूरों की गई जान

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Manaement) द्वारा मरोदा टैंक के जलाशय में कम पानी होने पर दूसरे वक्त का पानी बंद करने का निर्णय लिया, जिसकी जानकारी मिलने पर सांसद विजय बघेल ने राज्य सरकार से गंगरेल डेम से अतिरिक्त जल आपूर्ति भिलाई इस्पात संयंत्र के मरोदा टैंक में किए जाने हेतु आदेशित किया। जिससे भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) को किसी प्रकार की पानी की कमी नहीं होगी और भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में दोनों वक्त सुचारू जलापूर्ति करने हेतु सांसद ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन डायरेक्टर इंचार्ज को निर्देशित किया।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: रायपुर पहुंचने से पहले ट्रेन का बड़ा एक्सीडेंट, सभी घायल हॉस्पिटल शिफ्ट, परिजनों को मिला मुआवजा, जांच का आदेश

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Manaement) द्वारा दोनों वक्त की जल आपूर्ति जारी रखने की आदेश जारी किया गया। सांसद विजय बघेल ने कबीरधाम जिले में हुई दर्दनाक घटना में 19 लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त किया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है इस हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन के लिए EPFO के खिलाफ उच्च न्यायालयों में कई याचिकाएं दायर