Suchnaji

CG बोर्ड रिजल्ट: BSP भिलाई टाउनशिप-खदान के 3 स्कूलों के बच्चों ने फहराया पताका, रिजल्ट 86.55%

CG बोर्ड रिजल्ट: BSP भिलाई टाउनशिप-खदान के 3 स्कूलों के बच्चों ने फहराया पताका, रिजल्ट 86.55%
  • बीएसपी स्कूलों के दसवीं और बारहवीं बोर्ड परिणाम खुश करने वाले हैं। बच्चों ने सफलता हासिल की है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023-24 (एचएससी-कक्षा दसवीं) के नतीजे घोषित किये हैं। इस परीक्षा में भिलाई टाउनशिप एवं माइंस के 3 सीजी बोर्ड स्कूलों से 119 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें 86.55 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो जनरल हॉस्पिटल: पहली बार दूरबीन विधि से घुटने का ऑपरेशन, लाइव टेलीकास्ट

AD DESCRIPTION

सभी बीएसपी स्कूलों में कक्षा दसवीं के टॉपर्स में, भिलाई विद्यालय सेक्टर-2  के विनय कुमार बघेल ने 94.33 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल – हिर्री माइंस से आकांशा साहू ने 89.00 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बीएसपी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 11 से तन्नु ने 87.83 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया है। परीक्षा में भिलाई टाउनशिप एवं माइंस (Bhilai Township and Mines) के 03 स्कूलों से 119 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 43 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: गुटबाजी से BMS के अधिकारों पर कोर्ट की रोक, प्रबंधन से समझौता, खर्च और नियुक्त भी अधर में, दोनों पक्ष का ये दावा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने, 09 मई 2024 को हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 (एचएसएससी – कक्षा बारहवीं) के नतीजे भी घोषित किये हैं। भिलाई टाउनशिप के 02 बीएसपी स्कूलों से 145 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से कुल 92.41 प्रतिशत उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL मैनेजमेंट एंड बिज़नेस क्विज में BSL की टीमों का शानदार प्रदर्शन, DIC BP सिंह के हाथों मिला अवॉर्ड

भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 की नंदिनी यादव (वाणिज्य) ने 88.40 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान

सभी बीएसपी स्कूलों में कक्षा बारहवीं के टॉपर्स में भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 की नंदिनी यादव (वाणिज्य) ने 88.40 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, तनु खैरवार (वाणिज्य) ने 88 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा केतन कुमार (जीव विज्ञान) ने 86.60 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा में भिलाई टाउनशिप के 02 स्कूलों से 145 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 62 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL मैनेजमेंट एंड बिज़नेस क्विज में BSL की टीमों का शानदार प्रदर्शन, DIC BP सिंह के हाथों मिला अवॉर्ड

जानिए किस स्कूल से कितने बच्चे

सीजी बोर्ड के अंतर्गत कक्षा बारहवीं के लिए बीएसपी स्कूलों का स्कूलवार परिणाम इस प्रकार है–भिलाई विद्यालय– सेक्टर 2 (बीवी) से 133 बच्चे शामिल हुए, जिनका परिणाम 83.46 प्रतिशत रहा। गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल-सेक्टर 11 (जीएचएसएस) से 12 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: स्ट्रांग रूम सील, Central Armed Forces 24 घंटे करेगी निगरानी