Suchnaji

E-PPO: ऑनलाइन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम का उठाइए फायदा, ये है 7 मॉड्यूल

E-PPO: ऑनलाइन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम का उठाइए फायदा, ये है 7 मॉड्यूल
  • राज्य में पेंशन भुगतान एवं स्वीकृति की प्रक्रिया के लिए एक एकीकृत व्यवस्था एवं वास्तविक पेंशन डाटाबेस निर्माण।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। पेंशनर्स छोटी-छोटी जानकारी को लेकर अक्सर परेशान होते हैं। खासतौर से पीपीओ को लेकर भटकते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के ऑनलाइन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम सारी समस्या का समाधान करता है। Suchnaji.com में ई-पीपीओ (E-PPO) से जुड़ी विस्तृत जानकारी आपके लिए लेकर आया है।

ये खबर भी पढ़ें : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर नीलेंदु कुमार होंगे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के CMD

AD DESCRIPTION

पेंशनरों को होने वाली कठिनाईयों को दूर करने तथा पेंशन प्रक्रिया को सरल करने के लिए छत्तीसगढ़ संचालनालय कोष,लेखा एवं पेंशन द्वारा एनआईसी के सहयोग से नवीन एकीकृत ऑनलाइन पेंशन मेनेजमेंट सिस्टम “आभार-आपकी सेवाओं” का बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : हॉकी के फाइनल में RSP ने TATA Steel को 3-2 से हराया, इधर-BSP करेगा SAIL वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2023-24 की मेजबानी

ई-पीपीओ (E-PPO) के लिए सिस्टम में सात मॉड्यूल

(1) कार्यालय प्रमुख मॉड्यूल:

स्वीकृतकर्ता (Approver) अधिकारी के रूप में पेंशन प्रकरण संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय को ऑनलाइन प्रकरण सेवानिवृत्ति के 03 माह पूर्व प्रेषित करना।

संभागीय संयुक्त संचालक एवं कोषालय अधिकारी द्वारा वांछित दस्तावेज भी ऑनलाइन प्रेषित करना। नियुक्तिकर्ता अधिकारी विभागाध्यक्ष एवं प्रशासकीय विभाग की दशा में संबंधी प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन प्रेषित करना।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के इन अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला ये स्पेशल अवॉर्ड

(2) प्रशासकीय विभाग मॉड्यूल:

ऑनलाइन प्राप्त कर प्रमाण पत्र अधीनस्थ विभागाध्यक्ष, संबंधित कार्यालय प्रमुख एवं संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक को ऑनलइन प्रेषित करना।

ये खबर भी पढ़ें : महतारी वंदन योजना: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पहुंचे शिविर में, जानिए क्या कहा

(3) विभागाध्यक्ष मॉड्यूल:

नियुक्तिकर्ता अधिकारी विभागाध्यक्ष होने की दशा में न मांग, न जांच, न घटना संबंधी प्रस्ताव अधीनस्थ कार्यालय प्रमुख से प्राप्त कर प्रमाण पत्र अधीनस्थ कार्यालय प्रमुख एवं संबंधित संभागीय संयुक्त संचालक को ऑनलाइन प्रेषित करना।

नियुक्तिकर्ता शासन होने की दशा में न मांग, न जांच, न घटना जारी संबंधी प्रस्ताव अधीनस्थ कार्यालय प्रमुख से ऑनलाइन प्राप्त कर संबंधित प्रशासकीय विभाग को ऑनलाईन प्रेषित करना।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: ठेका श्रमिकों से NJCS यूनियन ने किया छल

(4) संभागीय संयुक्त संचालक मॉड्यूल:

कार्यालय प्रमुख द्वारा ऑनलाइन भरी गयी जानकरियों तथा भौतिक रूप से प्राप्त अभिप्रमाणित (attested) पेंशन प्रपत्र एवं सर्विस बुक का परीक्षण करना।

प्राप्त अग्रिम प्रकरण को सेवानिवृत्ति तिथि तक डिजीटल हस्ताक्षर युक्त ई-पीपीओ, ई-जीपीओ, ई-सीपीओ (पीपीओ-पेंशन भुगतान आदेश, जीपीओ-उपादान भुगतान आदेश, सीपीओ-सारांशिकरण भुगतान आदेश) कोषालय अधिकारी को ऑनलाइन जारी करना एवं कार्यालय प्रमुख को ऑनलाइन तथा पेंशनर्स को ई-मेल के माध्यम से कव्हरिंग लेटर स्वतः प्रेषित करना।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL में AWA का पैसा बढ़ने पर मजदूरों ने खिलाई एक-दूसरे को मिठाई, BSL में NJCS नेता दहाड़े

(5) कोषालय अधिकारी मॉड्यूल:

संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा जारी ई-पीपीओ, ई-जीपीओ, ई-सीपीओ को ऑनलाइन प्राप्त कर ई-देयक (e-bill) तैयार कर भुगतान की कार्यवाही किया जाना।

पेंशनर का कोषालय में स्वंय के सत्यापन हेतु उपस्थिति की अनिवार्यता कर दिया गया है। भुगतान के पश्चात स्वतः पेंशनर द्वारा चयन किये गये बैंक में आगामी पेंशन भुगतान हेतु नोडल बैंक को डिजीटल हस्ताक्षर युक्त ई-पीपीओ एवं वांछित अभिलेख ऑनलाइन प्रेषित करना।

ये खबर भी पढ़ें : Durg पहुंचे CM विष्णु देव साय, 25-50 लाख का तोहफा

(6) बैंक मॉड्यूल:

बैंक द्वारा ई-पीपीओ एवं वांछित दस्तावेज ऑनलाइन प्राप्त होने पर बैंक द्वारा निर्धारित तिथि को भुगतान करनें के पश्चात एमआईएस साइबर ट्रेजरी से साझा करना।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant ने अब तक का सर्वाधिक हॉट मेटल प्रोडक्शन का बनाया रिकार्ड

(7) डीटीएपी मॉड्यूल:

विभिन्न माड्यूल के मध्य नियंत्रण तथा समन्वय स्थापित करना है। शासन द्वारा समय-समय पर जारी पेंशन संबंधित दिशा-निर्देशों के पालन को सुनिश्चित करना। पेंशन शिकायत निवारण प्रणाली की स्थापना। पेंशन डाटा बेस एवं वेबसाइट तथा मोबाइल ऐप का परिचालन।

ये खबर भी पढ़ें : EIL के प्रबंधन निदेश का अतिरिक्त चार्ज मिला Rashtriya Ispat Nigam के डायरेक्टर पर्सनल सुरेश पांडेय को

ऑनलाइन पेंशन मेनेजमेंट सिस्टम आभार से लाभ

(1) कोर्ट प्रकरण में कमी।

(2) राज्य में पेंशन भुगतान एवं स्वीकृति की प्रक्रिया के लिए एक एकीकृत व्यवस्था एवं वास्तविक पेंशन डाटाबेस निर्माण।

(3) ई-गर्वनेंस की अवधारणा के अन्तर्गत जवाबदेहिता (Accountability) एवं पारदर्शिता प्रत्येक स्तर पर होगी।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन नियम: ग्रेच्युटी के पैसे से सरकारी बकाया का समायोजन और वसूली

(4) सुशासन की अवधारणा के अन्तर्गत सभी पेंशनरो के लिए सरलीकृत एवं बेहतर सेवा प्रदाय वेबसाइट, SMS अलर्ट, ई.मेल, पेंशनर्स ऐप, मासिक एवं वार्षिक पेंशन विवरण के माध्यम से दिया जाएगा। पेंशनर के समस्यायों के प्रभावी एवं त्वरित निराकरण हेतु पेंशन निवारण प्रकोष्ठ की व्यवस्था होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Pension News: पेंशनभोगियों पर ताज़ा रिपोर्ट, पढ़िए डिटेल

(5) पेंशनर्स को बैंकों द्वारा समय पर संभावित रूप से अनियमित भुगतान के रोकथाम की व्यवस्था होगी।

(6) पेंशन देयता (pension liability) के सही आंकलन के साथ बेहतर कैश एवं ऋण प्रबंधन की व्यवस्था होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में सड़क हादसा, मजदूर ICU में भर्ती, देखिए वीडियो