Suchnaji

500 से अधिक मकान और अरबों की 67 एकड़ जमीन कब्जेदारों से खाली करा चुका इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट, BSP का एक्शन और तेज

500 से अधिक मकान और अरबों की 67 एकड़ जमीन कब्जेदारों से खाली करा चुका इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट, BSP का एक्शन और तेज
  • सेक्टर-4 के सड़क-14 में आवास 10F, 10E तथा 10G तथा 3C/सड़क-80, सेक्टर-06 को खाली करवाकर अलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सौंपा गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने कब्जेदारों के खिलाफ बुधवार को भी अभियान चलाया। चार बीएसपी आवासों से कब्जेदार बेदखल किए गए। प्रवर्तन विभाग द्वारा सेक्टर-4 में तीन आवास और सेक्टर-06 के एक आवास को कब्जेदार से मुक्त कराया गया।

सेक्टर-4 के सड़क-14 में आवास 10F, 10E तथा 10G तथा 3C/सड़क-80, सेक्टर-06 को खाली करवाकर अलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सौंपा गया। प्रवर्तन तथा भूमि अनुभाग द्वारा नेवई स्टेशन मरोदा में कब्जेदारों और भू-माफ़ियाओं को नोटिस सर्व किया गया। BSP का कहना है कि अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 25 जून तक स्कूल बंद, झारखंड में KG तक के स्कूल खुलेंगे 19 को

आवश्यकता पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा। आम जनता को सूचित किया जाता है कि बीएसपी द्वारा आवास किराया पर नहीं दिया जाता है। यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की कृत करता है कि तत्काल इसकी सूचना प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाएं व संबंधित पुलिस थाना में दें। सभी कब्जेधारी तत्काल बीएसपी आवास व बीएसपी भूमि खाली कर दें। अन्यथा कब्जेदारों, भू-माफ़ियाओं और दलालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, जिसमें छह महीने तक जेल की सजा हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के URM में Accident, कई टन वजनी रोलर ऊंचाई से गिरा जमीन पर, बाल-बाल बचे मजदूर

बीएसपी द्वारा 500 से अधिक बीएसपी आवास, 67 एकड़ बीएसपी भूमि कब्जेदारों-भू-माफ़ियाओं से मुक्त किया गया है। संपदा न्यायालय द्वारा पारित 226 डिक्री क्रियांवयन(execute) किया गया है।

बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा लगातार बड़ी कार्रवाई की गई है। खुर्सीपार, नेवई और मरोदा सेक्टर पर खासतौर से फोकस किया गया है। करोड़ों की जमीन से कब्जेदार खदेड़े गए हैं। बीएसपी की जमीन पर लगातार कब्जा हो रहा था, जिसको बचाने के लिए बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की टीम ने वाकई हिम्मत दिखाई है। भिलाईवासियों और कार्मिक संगठनों का भी साथ मिला।