Suchnaji

वित्तीय वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में लंबी छलांग की ओर Bhilai Steel Plant, पढ़िए आंकड़े

वित्तीय वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में लंबी छलांग की ओर Bhilai Steel Plant, पढ़िए आंकड़े
  • वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी की अवधि।
  • अधिक सेलेबल स्टील लोडिंग 4.72 मिलियन टन दर्ज की गई।
  • पिछली सर्वश्रेष्ठ लोडिंग वित्त वर्ष 2022-23 में 4.31 मिलियन टन थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के आखिरी तिमाही में अपने निष्पादन में तेजी लाते हुए उत्पादन के सभी मापदंडों में अप्रैल से फरवरी, ग्यारह महीने की अवधि में हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील के साथ अन्य क्षेत्रों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: फेस्टिवल एडवांस में 5000 नहीं, चाहिए एक माह का डीए-बेसिक

AD DESCRIPTION

वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 की अवधि में संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेसों ने 5.44 मिलियन टन का सर्वश्रेष्ठ हॉट मेटल उत्पादन दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2010-11 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 5.20 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन से अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें : International Womens Day 2024: सेफी में दिखेंगी महिला अफसर, डायरेक्टर इंचार्ज और ED वर्क्स की कुर्सी पर भी नज़र

इसमें संयंत्र की सबसे बड़ी फर्नेस, ब्लास्ट फर्नेस-8 द्वारा उत्पादित 2.43 मिलियन टन का अब तक का उच्चतम उत्पादन शामिल है, जो वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज किए गए 2.29 मिलियन टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन से अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की ताजा खबर: पेंशनर्स उठाइए फायदा

स्टील मेल्टिंग शॉप-2 और 3 का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 की अवधि के दौरान स्टील मेल्टिंग शॉप-2 और 3 द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ 5.15 मिलियन टन क्रूड स्टील उत्पादन दर्ज किया गया, जो कि वित्तीय वर्ष 2010-11 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 4.85 मिलियन टन से कहीं अधिक है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग की बदली तारीख, अब 19 मार्च को दिल्ली में जुटेंगे श्रमिक नेता-अफसर

मॉडेक्स यूनिट, एसएमएस-3 ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की अप्रैल से फरवरी अवधि में दर्ज 2.74 मिलियन टन कास्ट स्टील और 1.68 मिलियन टन कास्ट बिलेट उत्पादन की तुलना में क्रमशः सर्वश्रेष्ठ 3.11 मिलियन टन कुल कास्ट स्टील उत्पादन और 2.10 मिलियन टन कुल कास्ट बिलेट उत्पादन दर्ज किया।

 ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग की बदली तारीख, अब 19 मार्च को दिल्ली में जुटेंगे श्रमिक नेता-अफसर

सेलेबल स्टील उत्पादन

वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी अवधि के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ 4.76 मिलियन टन सेलेबल स्टील उत्पादन दर्ज किया गया, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 4.34 मिलियन टन उत्पादन से अधिक है।

वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी की अवधि के दौरान अब तक की सबसे अधिक सेलेबल स्टील लोडिंग 4.72 मिलियन टन दर्ज की गई, जबकि पिछली सर्वश्रेष्ठ लोडिंग वित्त वर्ष 2022-23 में 4.31 मिलियन टन दर्ज की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai BMS ने QR कोड और RFID पर कही बड़ी बात, गिनाई उपलब्धियां और की 17 मांग

लांग रेल उत्पादन

लांग रेल उत्पादन के क्षेत्र में संयंत्र की मॉडेक्स यूनिट, यूनिवर्सल रेल मिल ने अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 की अवधि के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ 7.40 लाख टन लांग रेल उत्पादन दर्ज कर, वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 6.79 लाख टन को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें : खबर का असर: Suchnaji.com में खबर आते ही देश की पहली 78 मीटर लंबी रेल पटरी के टुकड़ों को BSP ने बटोरा, फिर जोड़ा

रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने भी वित्तीय वर्ष 2022-23 में दर्ज 1.35 लाख टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन की तुलना में वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1.52 लाख टन लॉन्ग रेल उत्पादन दर्ज किया। संयंत्र ने वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी अवधि के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ 8.93 लाख टन कुल लांग रेल उत्पादन कर, वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 8.15 लाख टन लांग रेल उत्पादन को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें : BIG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट को मिली 65वीं रिफ्रैक्टरी संचालन समिति बैठक की मेजबानी

फर्नेस और कोक ओवन से जुड़ी जानकारी

भिलाई इस्पात संयंत्र ने वर्तमान वित्त वर्ष अप्रैल से फरवरी की अवधि के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ 2.91 मिलियन टन ड्राई ब्लास्ट फर्नेस कोक उत्पादन दर्ज किया, जो कि वर्ष 2010-11 की इसी अवधि में दर्ज 2.85 मिलियन टन से अधिक है।

संयंत्र के कोक ओवन ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिदिन 781 ओवन पुशिंग दर्ज करते हुए, वित्त वर्ष 2010-11 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 768 ओवन पुशिंग रिकॉर्ड को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें : BIG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट को मिली 65वीं रिफ्रैक्टरी संचालन समिति बैठक की मेजबानी

सिंटर प्लांट्स द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ 7.95 मिलियन टन कुल सिंटर उत्पादन दर्ज किया गया, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 7.27 मिलियन टन सिंटर उत्पादन से अधिक है। इसमें एसपी-3 से 5.40 मिलियन टन का उच्चतम सिंटर उत्पादन शामिल है, जबकि वर्ष 2022-23 में पिछला सर्वश्रेष्ठ सिंटर उत्पादन 4.89 मिलियन टन दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में हादसा, हाइड्रोलिक सिस्टम फेल, बिजली के पोल से टकराया हाइवा, सेक्टर 5 में अंधेरा

प्लेट मिल व बीआरएम ने भी किया कमाल

मॉडेक्स यूनिट, बार एंड रॉड मिल ने भी वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से फरवरी की अवधि के दौरान अब तक का सबसे अधिक 8.86 लाख टन उत्पादन दर्ज कर, वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज 7.47 लाख टन उत्पादन रिकॉर्ड को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व ईडी वर्क्स बीएमके बाजपेयी ने अब कही बड़ी बात, पढ़िए डिटेल

प्लेट मिल ने वर्ष 2016-17 में दर्ज 2.15 लाख टन हाई टेंसाइल प्लेट उत्पादन की तुलना में वर्तमान वित्त वर्ष में सर्वश्रेष्ठ 2.30 लाख टन हाई टेंसाइल प्लेट उत्पादन दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व ईडी वर्क्स बीएमके बाजपेयी ने अब कही बड़ी बात, पढ़िए डिटेल