Suchnaji

CG Board 10th-12th रिजल्ट 2024 का पूरा डिटेल यहां पढ़िए, आत्मानंद स्कूल सुर्खियों में

CG Board 10th-12th रिजल्ट 2024 का पूरा डिटेल यहां पढ़िए, आत्मानंद स्कूल सुर्खियों में
  • हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित।
  • हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12
  • हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  • 10 वीं के टॉप-10 में 59 विद्यार्थियों ने बनाया स्थान जशपुर की सिमरन सबा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) की अध्यक्ष रेणु जी पिल्ले ने मण्डल के सभागृह में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायरसेकण्डरी बोर्ड परीक्षा (High School and Higher Secondary Board Exam) के परिणाम घोषित किये। हाई स्कूल परीक्षा में 75.61 प्रतिशत और हायर सेकण्डरी परीक्षा में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनर्स सरकार को भरते थे Super Tax, आज पाई-पाई को मोहताज, पेंशनभोगी वोट बैंक भी नहीं

AD DESCRIPTION

श्रीमती पिल्ले ने समस्त सफल परीक्षार्थियों को बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है इसे ध्यान रखते हुये, जो परीक्षार्थी असफल हो गये हैं, वे निराश न हो। पुनः अच्छी पढ़ाई करके परीक्षा में सम्मिलित होने पर सफलता अवश्य मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : CG Board 10th-12th Result 2024: 9 मई को यहां देखिए रिजल्ट

कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के टॉप -10 में कुल 59 विद्यार्थी और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की मैरिट लिस्ट के टॉप-10 में 20 विद्यार्थी हैं। दसवी बोर्ड परीक्षा के मैरिट लिस्ट में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम जशपुर की सिमरन सबा ने 99.50 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकण्डरी स्कूल कोपरा जिला गरियाबंद की होनिशा ने 98.83 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: पेंशन को लेकर EPFO और सरकार को 4 सुझाव, पेंशन योग्य वेतन सीमा में संसोधन से बढ़ेगा पैसा

इसी प्रकार कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा के मैरिट लिस्ट में इवास वूडलैंड अंग्रेजी माध्यम हायर सेकण्डरी स्कूल सराईपाली जिला की महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट योजना अंतर्गत गुरूघासीदास शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कुल जिला बलौदा-बाजार की कोपल अम्बष्ट ने 97 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: लीज नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बिरसा डेंटल कॉलेज समेत 4 सेंटरों का लाइसेंस कैंसिल, कटेगा बिजली कनेक्शन, BSL कराएगा खाली

हाईस्कूल में 3 लाख 45 हजार 686 परीक्षार्थी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में 3 लाख 45 हजार 686 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3 लाख 40 हजार 220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें से 3 लाख 39 हजार 994 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: लीज नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले बिरसा डेंटल कॉलेज समेत 4 सेंटरों का लाइसेंस कैंसिल, कटेगा बिजली कनेक्शन, BSL कराएगा खाली

घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 57 हजार 072 है। इस प्रकार 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 रहा।

घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में 1 लाख 17 हजार 519 (34.56 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में 1 लाख 23 हजार 386 (36.29 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में 16 हजार 165 (4.75 प्रतिशत) विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। पास श्रेणी में 02 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 19 हजार 012 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है।

ये खबर भी पढ़ें : सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हादसा, मजदूर की मौत, मचा कोहराम

विभिन्न कारणों से 226 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गये हैं, जिनमें 15 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये हैं तथा 205 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 06 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Third Phase Lok Sabha Election Live: बंगाल में जबरदस्त 15%, महाराष्ट्र में सबसे कम सिर्फ 06% मतदान, शुरुआती दो घंटे छत्तीसगढ़ का देखिए वोटिंग परसेंट

परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 75.05

हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में 3 लाख 30 हजार 681 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 75.05 था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़, जलपान से पहले मतदान, ईवीएम खराब, बिलासपुर रवाना होने से पहले देवेंद्र यादव ने भिलाई में डाला वोट

हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में पंजीकृत 2 लाख 61 हजार 077 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 58 हजार 704 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 08 हजार 789 है अर्थात कुल 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91 है। इसमें प्रथम श्रेणी में 88 हजार 101 (34.07 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी में 1 लाख 09 हजार 185 (42.22 प्रतिशत) तथा तृतीय श्रेणी में 11 हजार 498 (4.45 प्रतिशत) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। पास श्रेणी में 05 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: दूसरे राज्य और जिलों से आए नेताजी जाएंगे दुर्ग जिले से बाहर, जानें क्यों

पूरक की पात्रता 22 हजार 232 परीक्षार्थियों को मिली है। विभिन्न कारणों से 129 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गये, जिसमें 31 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 96 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले दुर्ग जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था, जिला बल से लेकर बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.78 प्रतिशत की वृद्धि

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में 3 लाख 23 हजार 625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 79.96 था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: Durg में 8000 से ज्यादा अफसर-कर्मी कराएंगे इलेक्शन, 1200 से अधिक रिजर्व, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान

इस वर्ष बोनस अंक को छोड़कर अस्थाई प्रावीण्य सूची तैयार

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शैक्षणेत्तर गतिविधियों में हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 1108 एवं हायर सेकण्डरी 2024 में 1131 सहित कुल 2239 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किये गये हैं। मण्डल द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार प्रावीण्य सूची में शैक्षणेत्तर गतिविधियों के अंक नहीं जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। अतः इस वर्ष बोनस अंक को छोड़कर अस्थाई प्रावीण्य सूची तैयार की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : चुनाव से एक दिन पहले Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों को बड़ी राहत, भिलाई टाउनशिप में अब दोनों वक्त पानी, BMS ने दिया सांसद विजय बघेल को श्रेय

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट https://cg.results.nic.in, https://www.results.cg.nic.in तथा https://www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। इस अवसर पर सचिव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल पुष्पा साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : राजेंद्र साहू इंटरव्यू: Bhilai Steel Plant, 26 हजार मजदूरी, Sector 9 Hospital और साहू समाज पर खुलकर बोले कांग्रेस प्रत्याशी