Suchnaji

बोकारो स्टील प्लांट से ओवर स्पीड और Automated Number Plates पर बड़ी खबर

बोकारो स्टील प्लांट से ओवर स्पीड और Automated Number Plates पर बड़ी खबर
  • तकनीक के द्वारा रियल टाइम में गति की निगरानी तथा तत्काल उल्लंघन अलर्ट प्रदान करने की सुविधा प्राप्त है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट में Cloud-Based Speed Violation Detection System and Automated Number Plates की सौगात मिल गई है। 1 मार्च को अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा बोकारो स्टील प्लांट में  सड़क सुरक्षा के लिए  क्लाउड-आधारित गति उल्लंघन जांच प्रणाली एवं स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली करने वाली अग्रणी तकनीक का उद्घाटन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पेंशनर्स को क्यों नहीं राशन, घर, शौचालय, बिजली-पानी और आयुष्मान भारत का लाभ, कहां है मोदी की गारंटी

AD DESCRIPTION

अधिशासी निदेशक (संकार्य ) के कांफ्रेंस रूम में आयोजित उद्घाटन सत्र में मुख्य महा प्रबंधक (सर्विसेज) अनिल कुमार, मुख्य महा प्रबंधक ( सुरक्षा एवं अग्रिशमन सेवाएं) बीसी सरतापे, मुख्य महा प्रबंधक ( परियोजनाएं) अमरेंद्र झा, मुख्य महा प्रबंधक (रीफ्रैक्टरीज) वीपी उपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक ( सीईडी) शालिग्राम सिंह , महाप्रबंधक ( इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकॉम) एस गंगोपाध्याय के साथ संयंत्र के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट: सेवा सदस्य कर्मचारी-अधिकारी ध्यान दें, 1 मार्च से 30 लाख का बीमा

प्रबंधन का दावा है कि बोकारो स्टील प्लांट के अंदर सड़क सुरक्षा के लिए  क्लाउड-आधारित गति उल्लंघन जांच प्रणाली एवं स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली करने वाली यह तकनीक सड़क यातायात के  प्रबंधन में प्रौद्योगिकी के शिखर का प्रतिनिधित्व करने वाला कम लागत वाला उपकरण है।

इससे संयंत्र परिसर के अंदर सड़क सुरक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सकता है। इस तकनीक के द्वारा रियल टाइम में गति की निगरानी तथा तत्काल उल्लंघन अलर्ट प्रदान करने की सुविधा प्राप्त है।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट में 1 मार्च से Facial Recognition Biometric Attendance System

उद्घाटन सत्र में अधिशासी निदेशक (संकार्य) ने कहा कि इस तकनीक के द्वारा  सड़क सुरक्षा के प्रति हम सभी के अंदर एक व्यवहारिक और सांस्कृतिक परिवर्तन लाया जा सकता है। सड़क पर गाड़ी चलाते समय गति की सीमा के अनुपालन को इस तकनीक के माध्यम से प्रभावी रूप से लागू किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट में 1 मार्च से Facial Recognition Biometric Attendance System