Suchnaji

BSP NEWS: भिलाई स्टील प्लांट के लोको ऑपरेटर को नहीं मिल रहा अति कुशल श्रमिक का वेतन, उछला मुद्दा

BSP NEWS: भिलाई स्टील प्लांट के लोको ऑपरेटर को नहीं मिल रहा अति कुशल श्रमिक का वेतन, उछला मुद्दा
  • भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा एक स्टेशन को राइट्स के द्वारा प्रचालन का ठेका दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र के टीएंडडी में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों ने अपनी समस्याएं रखी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS Meeting 2024: एनजेसीएस नेताओं के दिल्ली पहुंचने से पहले बोकारो की यूनियन डायरेक्टर पर्सनल के पास पहुंची

AD DESCRIPTION

भिलाई इस्पात संयंत्र के टीएंडडी विभाग में अनेक स्टेशनों में लोको चलाने का कार्य ठेके में दिया गया है, लेकिन अलग-अलग स्टेशनों में लोको चलने वाले ठेका श्रमिकों को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है। लोको ऑपरेटर के रूप में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को कुशल श्रमिक के श्रेणी में रखा गया है, जबकि लोको ऑपरेटर अति कुशल की श्रेणी में आता है। और रेलवे के नियम के अनुसार अति कुशल ठेका श्रमिक ही लोको ऑपरेटर का कार्य कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS Meeting 2024: एनजेसीएस नेताओं के दिल्ली पहुंचने से पहले बोकारो की यूनियन डायरेक्टर पर्सनल के पास पहुंची

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा एक स्टेशन को राइट्स के द्वारा प्रचालन का ठेका दिया गया है, जिसमें लोको ऑपरेटर को अतिकुशल की श्रेणी में रखा गया है। इस तरीके से एक ही कार्य की प्रकृति को टीएंडडी के प्रबंधन द्वारा लोको ऑपरेटर को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है, जिसमें सुधार कर सभी लोको ऑपरेटर को अति कुशल की श्रेणी में रखा जाए।

ये खबर भी पढ़ें :  Stock Market News: कोल इंडिया, SAIL, टाटा, अंबानी और  Adani तक का शेयर औंधे मुंह गिरा

नहीं मिलता रात्रि भत्ता, हीट अलाउंस

टीएंडडी विभाग में राइट्स द्वारा लोको प्रचलन करने वाले ठेका श्रमिकों को जिस तरीके से रात्रि भत्ता 100 रुपए प्रतिदिन एवं हीट अलाउंस 70 रुपये प्रतिदिन दिया जाता है। इस प्रकार अन्य ठेका के द्वारा लोको प्रचलन के कार्य में भी रात्रि भत्ता एवं हीट अलाउंस दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें :  वेलफेयर काउंसिल ऑफ़ गोंड समाज का मंत्र ‘एक रोटी कम खाओ-बच्चों को पढ़ाओ’, IAS, IPS, जज पर नज़र

शंटिंग ऑपरेटर को दें कुशल श्रमिक श्रेणी का दर्जा

टीएंडडी के लोको प्रचालन के दौरान शंटिंग ऑपरेटर का कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को अर्ध कुशल की श्रेणी में रखा गया है। रेलवे के नियम के तहत राइट्स के द्वारा ठेका में संटिंग ऑपरेटर को कुशल श्रमिक की श्रेणी में रखा गया है। बीएसपी प्रबंधन द्वारा रेलवे के नियम के तहत सभी लोको प्रचालन के अन्य ठेकों में भी श्रमिकों को इस श्रेणी में रखा जाए।

ये खबर भी पढ़ें :  प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडेय ने संभाला मोर्चा, BMS की कार्य समिति भंग, हरिशंकर बने मंत्री, पढ़िए पदाधिकारियों के नाम

बीएसपी के ठेका श्रमिकों को जल्द मिले एडब्ल्यूए की राशि

सेल द्वारा 8 फरवरी के एनजेसीएस की सब कमेटी के बैठक में निर्धारित ठेका श्रमिकों के लिए 1400 रुपया प्रतिमाह एडब्ल्यूए की राशि भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करने वाले सभी ठेका श्रमिकों को मार्च के वेतन अप्रैल में जल्द दिया जाए। बीएसपी प्रबंधन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए की  एडब्ल्यूए की राशि सभी ठेका श्रमिकों को मिले।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL प्रबंधन सिर्फ 160 रुपए देगा नाइट शिफ्ट, एरियर पर खामोश, NJCS बैठक बेनतीजा समाप्त, अब होगी हड़ताल

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि लोको ऑपरेटर एवं अन्य विषय पर भिलाई इस्पात संयंत्र के उच्च प्रबंधन से चर्चा कर काम की प्रकृति अगर एक समान है तो दूसरे ठेके में भी इस कार्य करने वाले श्रमिकों को उसे ग्रेड में रखा जाए, उसका वेतन दिया जाए। अलग-अलग ठेके में काम का प्रकृति अगर एक समान है तो अलग-अलग ग्रेड नहीं दिया जा सकता।

ये खबर भी पढ़ें :  Executive Of The Quarter Award: बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को खाते में आया अवॉर्ड

बैठक में सीपी वर्मा, एके विश्वास, दीनानाथ सिंह, आर दिनेश, मनोहर लाल, सुरेश कुमार, रिखी लाल साहू, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, संतोष ठाकुर, जयराम ध्रुव, सुरेश दास टंडन, कान्हा यादव, संजीव कुमार, टी रामू, देवेंद्र कुमार देवांगन, कुलेश्वर कुमार, डामन लाल, ओमप्रकाश देवांगन, कामता प्रसाद, बलराम वर्मा, नारायण एवं अन्य कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL RSP: शाबाश पुरस्कार योजना में 63 कर्मचारियों को मिला गिफ्ट