Suchnaji

BSP के बार एंड रॉड मिल ने बनाया नया रिकॉर्ड, हर कोई दे रहा बधाई

BSP के बार एंड रॉड मिल ने बनाया नया रिकॉर्ड, हर कोई दे रहा बधाई
  • सेल ने खुदरा (रिटेल) ग्राहकों के लिए टीएमटी बार्स एंड रॉड्स का एसईक्यूआर ग्रेड विकसित किया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई बार एंड रॉड मिल (बीआरएम) ने 8 मिलीमीटर टीएमटी बार रोलिंग में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस सेक्शन की रोलिंग चुनौतीपूर्ण मानी जाती है। टीम बीआरएम ने लगातार दो दिनों तक अब तक का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन दर्ज किया।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

27 मई को बीआरएम ने एसईक्यूआर ग्रेड में 8 मिलीमीटर टीएमटी बार्स के 1502 टन उत्पादन करके एक नया रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड मिल ने अगले ही दिन, 28 मई 2023 को इसी ग्रेड के 8 मिलीमीटर टीएमटी बार्स के 1550 टन रोलिंग किया।

AD DESCRIPTION

उल्लेखनीय है कि सेल ने खुदरा (रिटेल) ग्राहकों के लिए टीएमटी बार्स एंड रॉड्स का एसईक्यूआर ग्रेड विकसित किया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए बीआरएम टीम और संबंधित शॉप तथा विभागों के सदस्यों को बधाई दी।

बार एंड रॉड मिल को स्ट्रेट बार्स और वायर रॉड कॉइल्स के विभिन्न प्रकार के सेक्शन को रोल करने के लिए डिजाइन किया गया है। सेल-भिलाई के ग्राहकों द्वारा उत्पादों की बेहतर उत्पाद गुणवत्ता, नेगेटिव टॉलरेंस और स्थिर यांत्रिक गुण तथा अच्छी वेल्डेबिलिटी की व्यापक रूप से सराहना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *