Suchnaji

Eastern Coalfields Limited सफलता से अब संकल्प की ओर

Eastern Coalfields Limited सफलता से अब संकल्प की ओर
  • ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक, साथ ही ईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों से सम्बंधित विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सूचनाजी न्यूज। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-ईसीएल मुख्यालय के प्रशासनिक खंड में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल “संकल्प” का उद्घाटन ईसीएल के निदेशक मण्डल द्वारा किया गया। इस कॉन्फ्रेंस हॉल में बुद्ध भगवान की एक मूर्ति स्थापित है। संकल्प से सफलता की ओर प्रदर्शित एक चित्र का भी अनावरण किया गया।

इस मौके पर ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पंडा ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत दिनों से एक अच्छे कॉन्फ्रेंस हॉल की कमी महसूस हो रही थी, जो अब पूरी हो गयी है। साथ ही इस कार्य को अंजाम देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समयबद्ध अवधि में पूर्ण करने के लिए सिविल विभाग, अभियंता एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

AD DESCRIPTION

तत्पश्चात इस नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल में कंपनी स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पंडा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक, साथ ही ईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों से सम्बंधित विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में कंपनी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई, एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। बैठक में अप्रैल 2023 तक कंपनी के प्रदर्शन और प्रगति की समीक्षा, उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने की योजना, खदानों की सुरक्षा स्थिति आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

उक्त समन्वय बैठक में ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पंडा, निदेशक( वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना नीलेंदु कुमार सिंह, निदेशक(तकनीकी) संचालन नीलाद्रि राय के अतिरिक्त ईसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण उपस्थित थे।