प्लेट मिल के मुख्य महाप्रबंधक आरके बिसारे के नेतृत्व में प्लेट मिल ने 17 जुलाई 2023 को 4070 टन के अब तक की सर्वश्रेष्ठ हाई टेंसाइल रोलिंग करके, 08 जुलाई 2023 को बनाये गये अपने 4029 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा शिफ्ट तथा दैनिक रिकॉर्ड के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए। उत्पाद की गुणवत्ता के साथ विभिन्न विभाग, उत्पादन के नए आयाम बना रहे हैं और उत्पादन को एक नयी गति प्रदान कर रहे हैं।
एसएमएस-2: एसएमएस-2 के कास्टर-6 ने एक बार फिर 18 जुलाई 2023 को सिंगल टंडिश में 66 हीट प्राप्त करके कीर्तिमान स्थापित किया है, जो 9 जुलाई 2023 को बनाए गए अपने ही 65 हीट के रिकॉर्ड को पार कर लिया है। यह कास्टर-6 की परिचालन दक्षता और उत्कृष्टता को दर्शाता है। इस ऑपरेशनल टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक (ओ) आलोक कुमार माथुर ने किया।
इलेक्ट्रिकल टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक (सीसीएस) सौरभ जैन और मैकेनिकल टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक (एसबीएस) टी गोविंद ने किया। एसएमएस-2 के मुख्य महाप्रबंधक एसके घोषाल और संयंत्र के वरिष्ठ प्रबंधन ने इस रिकॉर्ड के लिए टीम को बधाई दी।
प्लेट मिल: प्लेट मिल के मुख्य महाप्रबंधक आरके बिसारे के नेतृत्व में प्लेट मिल ने 17 जुलाई 2023 को 4070 टन के अब तक की सर्वश्रेष्ठ हाई टेंसाइल रोलिंग करके, 08 जुलाई 2023 को बनाये गये अपने 4029 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है।
बीआरएम: बीआरएम के मुख्य महाप्रबंधक एमके गुप्ता के नेतृत्व में बीआरएम ने 18 जुलाई 2023 को टीएमटी प्रोफाइल 2×8 मिमी में, नया शिफ्ट और दैनिक रोलिंग रिकॉर्ड दर्ज किया है। द्वितीय पाली “बी” में 596 टन के रोलिंग का और दैनिक रिकॉर्ड में 1572 टन की रोलिंग दर्ज की गई है, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। बीआरएम में 28 मई 2023 को बनाये गए अपने पिछले सर्वोत्तम शिफ्ट रिकॉर्ड 577 टन और दैनिक रोलिंग रिकॉर्ड 1559 टन दर्ज किया गया था।