Suchnaji

वंदेभारत एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में हड़कंच, बीच रास्ते में रोकी गई ट्रेन

वंदेभारत एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में हड़कंच, बीच रास्ते में रोकी गई ट्रेन

सूचनाजी न्यूज, भोपाल। देश में एक और बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया। वंदेभारत एक्सप्रेस में आग लगी, लेकिन समय पर ही इस पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ी अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था। मामला मध्य प्रदेश के हबीबगंज यानी कमलापति स्टेशन से रवाना हुई वंदेभारत ट्रेन का है। बीच स्टेशन पर ही ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन में आग की वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया। शोर-शराबा से दहशत का माहौल रहा। घंटों ट्रेन खड़ी रही।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

सोमवार को गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से निर्धारित समय 05.40 बजे प्रस्थान कर कल्हार स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान कल्हार के स्टेशन प्रबन्धक को गाड़ी के C-14 कोच के बैट्री बॉक्स में धुआं निकलता दिखाई देने पर तत्प्रता से इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं कंट्रोल को दी गई। प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर रोक कर जांच की गई।

AD DESCRIPTION

पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक बैट्री बॉक्स यात्री क्षेत्र से अपेक्षाकृत दूर अंडरगियर में स्थित है। जैसे ही घटना घटी, विद्युत सुरक्षा प्रणालियों ने बैटरियों को अलग कर दिया। आग बुझा दी गई और खराब बैटरियों को हटा दिया गया। ट्रेन चलने के लिए तैयार है।

गाड़ी के सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन सुपरिंटेंडेंट द्वारा गाड़ी के सभी यात्रियों को बड़े ही सौजन्य रूप अटेंड किया गया। गाड़ी के विलंबित होने के कारण यात्रियों के लिए अतिरिक्त खानपान की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *