Suchnaji

SAIL वेतन समझौता, ठेका मजदूरों और भवनाथपुर के कर्मियों के लिए बोकारो में यूनियनों का संयुक्त मोर्चा, झारखंड में होगा महापड़ाव

SAIL वेतन समझौता, ठेका मजदूरों और भवनाथपुर के कर्मियों के लिए बोकारो में यूनियनों का संयुक्त मोर्चा, झारखंड में होगा महापड़ाव

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मंच बोकारो जिला का मजदूर कन्वेंशन सेक्टर-2 कला केंद्र बोकारो इस्पात नगर में संपन्न हुआ। यूनियन नेताओं ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, जन विरोधी, राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। इस्पात कर्मचारियों का लंबित वेज रिवीजन जल्द लागू कराने के लिए संयुक्त आंदोलन चलाने पर बल दिया गया।

AD DESCRIPTION RO No.:12652/205

कन्वेंशन को एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह, इंटक के वीरेंद्र नाथ चौबे, सीटू के बीडी प्रसाद, एचएमएस के राजेंद्र प्रसाद सिंह, एक्टू के देव दीप सिंह दिवाकर, यूटीयूसी के मोहन चौधरी, एचएमएस के रमाकांत वर्मा तथा मंच का संचालन सत्येंद्र कुमार ने किया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

कन्वेंशन के प्रस्ताव में कहा गया कि केंद्र सरकार की नीतियां विनाशकारी साबित हो रही हैं। तेजी से बढ़ती बेरोजगारी आसमान छूती महंगाई, बढ़ती आर्थिक विषमता श्रम कानूनों को समाप्त कर कॉर्पोरेट घराने के पक्ष में चार लेबर कोर्ड बनाने, सेल के मजदूरों का सम्मानजनक वेतन समझौता नहीं करने, सरकारी क्षेत्र के उपक्रम बैंक बीमा का निजीकरण करने, सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं में कटौती करने, असंगठित मजदूरों के लिए गठित कल्याण बोर्ड की सुविधाओं को खत्म करने की नीतियों पर सरकार काम कर रही है।

कन्वेंशन में निर्णय लिया गया कि जुलाई माह में जोरदार प्रचार प्रसार अभियान, जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। ट्रेड नियमों को संयुक्त मंच झारखंड द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 9 और 10 अगस्त को धनबाद तथा रांची में महापड़ाव का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों की संख्या में मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान बोकारो जिला से भाग लेंगे। यह कन्वेंशन अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे भवनाथपुर के मजदूरों के संघर्ष का समर्थन में है। प्रबंधन से अपील किया गया है कि उनकी मांगों पर वार्ता कर समस्या को हल किया जाए।

श्रम विभाग में निबंधित झारखंड के 980 यूनियनों का रजिस्ट्रेशन को रद्द करने के निर्णय का या कन्वेंशन में विरोध किया गया है। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा श्रम विभाग झारखंड सरकार से अपील करता है कि पुराने रजिस्ट्रेशन को बहाल रखा जाए।

इस्पात मजदूरों की समस्या तथा ठेका मजदूरों की समस्या पर भी यह कन्वेंशन में गंभीरतापूर्वक मंथन किया गया। कन्वेंशन में वक्ताओं ने कहा कि 9 साल के मोदी सरकार में मजदूरों पर हमले हो रहे हैं। कल कारखानों का विनाश हो रहा है और अडानी अंबानी का विकास हो रहा है। जब तक लेबर कोर्ट खत्म नहीं होता या लड़ाई जारी रहेगी।

कन्वेंशन ने विशाखापट्टनम के मजदूरों द्वारा 1 साल से चला रहे आंदोलन का समर्थन किया। वक्ताओं ने कहा कि संयुक्त आंदोलन आज की जरूरत है और मजदूर हित में हम सब एक मंच पर लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।

अध्यक्ष मंडली के अलावा झारखंड एटक के महामंत्री अशोक यादव,कोयला के नेता लखन लाल महतो, विजय कुमार भूई, आफताब आलम, बीएन उपाध्याय, लीला दास, आईडी प्रसाद, मनोज कुमार बैग तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राण सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD DESCRIPTION