Suchnaji

NPS: SAIL 3% ही देगा डीए-बेसिक का पेंशन अंशदान, सर्कुलर जारी

NPS: SAIL 3% ही देगा डीए-बेसिक का पेंशन अंशदान, सर्कुलर जारी
  • वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा के आधार पर अंतर पेंशन योगदान (अंतिम योगदान शून्य से 3%) सेल पेंशन योजना (संशोधन-2022) के प्रावधानों के अनुसार ऑन-रोल कर्मचारियों के एनपीएस (NPS) खाते में स्थानांतरित किया जाएगा।

अज़मत अली, भिलाई। एनपीएस (NPS) पेंशन को लेकर एक और अपडेट आ गया है। ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से कवायद चल रही है। इसी बीच स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority Of India Limited) ने भी सर्कुलर जारी कर महत्वपूर्ण जानकारी सार्वजनिक की है। ऑन-रोल कर्मचारियों के एनपीएस खाते में मासिक आधार पर पेंशन योगदान को स्पष्ट किया गया है।

सेल पेंशन योजना (SAIL Pension Scheme) का संचालन विधिवत गठित सेल पेंशन ट्रस्ट के माध्यम से किया जा रहा है। सेल पेंशन योजना के अनुसार, वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर हर साल ऑन-रोल कर्मचारियों के एनपीएस खाते में मूल वेतन प्लस डीए का 3% से 9% तक पेंशन योगदान जमा किया जाता है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:SAIL भूख हड़ताल: बोनस के बाद अब वेज एग्रीमेंट को लेकर पश्चिम बंगाल में होगा बवाल, DSP, ISP, ASP में ये प्लान

सेल पेंशन ट्रस्ट ने 11 मई को आयोजित अपनी 10वीं बैठक में निर्णय लिया कि मूल वेतन और डीए का 3% पेंशन योगदान मासिक आधार पर पात्र ऑन-रोल कर्मचारियों के एनपीएस खाते में जमा किया जाना चाहिए। मासिक आधार पर पेंशन अंशदान का हस्तांतरण अप्रैल 2023 से शुरू हो गया है।

अप्रैल से जुलाई 2023 के लिए 3% की दर से पेंशन अंशदान (Pension Contribution) 1 अगस्त 2023 तक ऑन-रोल होने की स्थिति में अगस्त 2023 माह में 20 अगस्त 2023 तक जमा किया जाएगा। पिछले महीने के लिए 3% की दर से मासिक पेंशन योगदान अगले महीने के 1 दिन तक ऑन-रोल कर्मचारियों के एनपीएस खातों में अगले महीने की 20 तारीख तक जमा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें:SAIL पर गंभीर आरोप: झारखंड को ओडिशा से जोड़ने वाली घाटी की सड़क लेगी जान

सेल के कारपोरेट आफिस के पर्सनल डिपार्टमेंट के जनरल मैनेजर वाणी कपूर के मुताबिक वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा के आधार पर अंतर पेंशन योगदान (अंतिम योगदान शून्य से 3%) सेल पेंशन योजना (संशोधन-2022) के प्रावधानों के अनुसार ऑन-रोल कर्मचारियों के एनपीएस (NPS) खाते में स्थानांतरित किया जाएगा।